दिल्ली पुलिस ने भारत-पे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भुगतान ऐप ‘भारतपे’ के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ धन की हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अशनीर ग्रोवर (फाइल फोटो)
अशनीर ग्रोवर (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भुगतान ऐप ‘भारतपे’ के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ धन की हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ग्रोवर और अन्य पर ‘‘कंपनी के धन की हेराफेरी’’ का आरोप लगाते हुए भारतपे द्वारा दी गई एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें | हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली पुलिस के साथ लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने ‘मैसर्स रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड’ (भारतपे) की शिकायत पर अशनीर ग्रोवर (शिकायतकर्ता कंपनी के संस्थापक और पूर्व निदेशक), उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और अन्य के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।’’

उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद एनकाउंटर पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान










संबंधित समाचार