विश्व महिला दिवस पर दिल्ली पुलिस का महिलाओं को बड़ा तोहफा, विमेंन्स पीसीआर वैन्स लॉन्च
इंटेरनेशनल विमेंस डे पर दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम। पुलिस ने इस मौके पर 5 विमेन्स पीसीआर वैन्स को लॉन्च किया। पूरी खबर..
नई दिल्ली : आज पूरे विश्व में इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने आज राजधानी की महिलाओं के लिए सुरक्षा की एक नई पहल शुरू की है। पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने 5 नयी विमेन्स पीसीआर वैन्स को लॉन्च किया। दिल्ली में अब विमेन्स पीसीआर वैन्स की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्राथमिकी दर्ज होने को बताया जीत की ओर पहला कदम
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इससे पहले भी राजधानी में 5 विमेन्स पीसीआर वैन्स थी। हमारा इन वैन्स को लॉन्च करने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है। ये सभी वैन्स राजधानी के उन इलाकों में ज्यादा रहेगी, जहाँ महिलाओं का आवागमन ज्यादा रहता है। ये वैन्स विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन (उत्तरी कैम्पस),पटेल चेस्ट संस्थान (दिल्ली विश्वविद्यालय),राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, लेडी श्री राम कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, साउथ कैंपस के पास रहेगी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंसा के लिए एबीवीपी के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार
वहीं उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि इस तरह की वैन्स से महिलाओं को पुलिस से अपनी समस्या बताने में आसानी होगी और वो ज्यादा से ज्यादा खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी।