Delhi Pollution Updates : दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का खतरा, कक्षा 1-5 कक्षाएं होंगी ऑनलाइन

डीएन ब्यूरो

बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण III को लागू किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Delhi Pollution Live Updates
Delhi Pollution Live Updates


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी शुक्रवार सुबह धुंध की मोटी चादर में जाग उठी, और शहर के विभिन्न हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 6 बजे के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार (441), द्वारका (444), मुंडका (449), आरके पुरम (437), और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (446) जैसे क्षेत्रों में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुबह 6 बजे रिपोर्ट की।

यह भी पढ़ें | Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, दो दिन के लॉकडाउन का भी सुझाव

बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण III को लागू किया है। जीआरएपी चरण III के हिस्से के रूप में, पूरे दिल्ली-एनसीआर में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद करने और निर्माण पर अंकुश लगाने जैसे आपातकालीन प्रतिक्रिया उपाय लागू किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: दिल्ली का वायु प्रदूषण ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में, आपातकालीन कदमों का इंतजार










संबंधित समाचार