Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत; पढ़िए आज के मौसम का हाल
दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है। मंगलवार को दिन में कई इलाकों में हल्की बरसात हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश](https://static.dynamitenews.com/images/2024/07/24/delhi-rain-heavy-rain-in-delhi-ncr-relief-from-humid-heat-read-todays-weather-condition/66a065028444a.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली- एनसीआर में सुबह-सुबह हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है।
इससे पहले मंगलवार को कहीं-कहीं हुई हल्की बरसात के बाद अगले दो दिन भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इससे उमस भरी गर्मी कुछ कम होगी तो अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।
![](/images/2024/07/24/delhi-rain-heavy-rain-in-delhi-ncr-relief-from-humid-heat-read-todays-weather-condition/cX4OEp9HJpxsM0VO5TqbDPBQk3tj41038owJBHGm.jpg)
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार को दिन में कई इलाकों में हल्की बरसात हुई। हालांकि सुबह धूप निकली थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ ही बादलों की आवाजाही भी शुरू हो गई। इस बीच पालम, आयानगर, लोधी रोड, पीतमपुरा, पूसा और रिज क्षेत्र में हल्की बरसात दर्ज की गई।
आज कैसा रहेगा मौसम?
यह भी पढ़ें |
Delhi Weather: कब बदलेगा मौसम और उमस से मिलेगी राहत? झमाझम बारिश का मौसम विभाग ने दिया अपडेट
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार व बृहस्पतिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके चलते तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट भी हो सकती है और 34 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
दिल्ली में कितना रहा तापमान
दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में का स्तर 95 से 65 प्रतिशत तक रहा। इसके चलते दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस का सामना भी करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली वालों को शाम तक उमस भरी गर्मी से मिल सकती है राहत, हल्की बारिश का अनुमान
दिल्ली में एक्यूआई
वहीं, मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 93 रहा। इस स्तर की हवा को ''संतोषजनक'' श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के दौरान भी वायु गुणवत्ता का स्तर लगभग इसी के आसपास रहने की संभावना है।
मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे तक कहीं कितनी हुई बरसात (मिमी में)
• पालम - 6.6
• लोधी रोड - बूंदाबांदी
• रिज क्षेत्र - बूंदाबांदी
• आयानगर - 0.7
• पूसा - 6.0
• पीतमपुरा - 3.5
• मयूर विहार - 8.5