Delhi Weather: कल से मौसम में दिखेगा बदलाव, दिल्लीवासियों को मिलेगी उमस से राहत, जानें IMD का नया अपडेट
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की वर्षा अथवा बूंदाबांदी हो सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मौसमी उतार चढ़ाव के बीच रविवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून रेखा करीब आने से दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
शुक्रवार को भी राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। दिन के समय बादल गहराए भी, लेकिन कुछ ही देर बाद धूप निकल आई। इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दोनों ही इस समय के सामान्य तापमान हैं। हवा में नमी का स्तर 95 से 67 प्रतिशत तक रहा। इसी के चलते लोगों को ज्यादा उमस महसूस हुई। हालांकि कहीं- कहीं बूंदाबांदी भी हुई।
यह भी पढ़ें |
Delhi Weather: कब बदलेगा मौसम और उमस से मिलेगी राहत? झमाझम बारिश का मौसम विभाग ने दिया अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की वर्षा अथवा बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, मानसून रेखा के करीब आने से रविवार के बाद अगले दो दिनों के बीच हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
वहीं, मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआइ 124 रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: 14 से 17 अप्रैल तक इस राज्य में तेज बारिश की संभावना, जानें यूपी, बिहार समेत दिल्ली में मौसम का ताजा हाल