Delhi Rains: फायर ब्रिगेड ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को जानिये कैसे किया रेसक्यू

डीएन ब्यूरो

अग्निशमन कर्मियों ने राष्ट्रीय राजधानी के साउथ एक्सटेंशन इलाके में एक इमारत की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

साउथ एक्सटेंशन में लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचाया
साउथ एक्सटेंशन में लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचाया


नयी दिल्ली: अग्निशमन कर्मियों ने राष्ट्रीय राजधानी के साउथ एक्सटेंशन इलाके में एक इमारत की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचा लिया। 

उन्होंने बताया कि वे लोग लिफ्ट में फंस गए।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकतंत्र को लेकर दिया ये बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें  सूचना मिली कि साउथ एक्सटेंशन में एक लिफ्ट में 10 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने इमारत की पहली मंजिल की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और सीढ़ियों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाला।

पुलिस ने बताया कि 10 लोग रात में तीसरी मंजिल पर स्थित एक क्लब से बाहर आने के बाद नीचे जाने की कोशिश करते समय लिफ्ट में फंस गए।

यह भी पढ़ें | Crime In Delhi: दिल्ली में लिफ्ट की चपेट में आकर प्लंबर की मौत, बिल्डिंग में पानी का रिसाव ठीक करने पहुंचे,चली गई जान

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि लिफ्ट में फंसे लोगों ने पहले खुद ही बाहर निकलने की कोशिश की और बाद में रखरखाव कर्मचारियों को सूचना दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वे इमारत से बाहर नहीं आ सके।

इसके बाद सुबह उन्हें अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित निकाला।










संबंधित समाचार