संसद भवन: वरिष्ठ सांसद और सपा के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा- महँगाई बेक़ाबू है, सरकार किसी जायज़ माँग को न तो मानने को तैयार और न चर्चा को

डीएन ब्यूरो

संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे वरिष्ठ सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने आज संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्लीः गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने लिये पहुंचे वरिष्ठ सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला। 

संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि यह सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। सरकार हर जायज विषय पर चर्चा से भाग रही है। 

उन्होंने आंदोलन के दौरान शहीद हर किसान परिवार को 25 लाख की सहायता देने की मांग भी सरकार से की है। 

वरिष्ठ सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण पूरे देश में महँगाई बेक़ाबू हो गई है। सरकार किसी भी जायज़ माँग को न तो मानने को तैयार है और न ही किसी जायज़ विषय पर चर्चा के लिये तैयार है।

यह भी पढ़ें | संसद भवन में अखिलेश यादव, विभिन्न पार्टियों के सांसदों से की मुलाकात

प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान शहीद हुए प्रत्येक किसान के परिवार को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता की मांग कर रही है लेकिन सरकार किसी भी जायज मांग को सुनने को तैयार नहीं है।










संबंधित समाचार