संसद भवन: राज्य सभा के निलंबित सांसदों से मिले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, दिया समर्थन
शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरूवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उनको अपना समर्थन दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। गुरूवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने भी संसद भवन में निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव ने निलंबित सांसदों से बातचीत की। इस मामले को लेकर विपक्षी दल सत्ताधारी भाजपा पर लगातार हमलावर हैं।
Parliament: Samajwadi Party leader Mulayam Singh Yadav shows his support and solidarity to the suspended Rajya Sabha MPs.@samajwadiparty @yadavakhilesh @dimpleyadav @priyankac19 pic.twitter.com/ixRjZv7TfI
— Dynamite News (@DynamiteNews_) December 2, 2021
इससे पहले गुरूवार सुबह से ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी नेता भी संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि निलंबन रद्द होने तक वे इसी तरह हर रोज धरना देंगे।
यह भी पढ़ें |
सपा की सामाजिक न्याय यात्रा के समापन समारोह में पहुंचे मुलायम सिंह यादव, जोरदार स्वागत
राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कल सदन के भीतर भी विपक्ष ने इसी मुद्दे पर जमकर हंगामा काटा, जिसके चलते प्रश्नकाल और शून्यकाल बाधित रहा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी।
राज्यसभा से जिन 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिये निलंबित किया गया है, उनमें कांग्रेस के 6, शिवसेना के 2 तृणमूल कांग्रेस के 2 सांसद, सीपीएम और सीपीआई के 1-1सांसद शामिल हैं। मानसून सत्र में दुर्व्यवहार के कारण इनको निलंबित किया गया।