Delhi: प्रेम नगर में दर्दनाक हादसा, दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

डीएन ब्यूरो

देश का राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम को दो बच्चों के तालाब में नहाने के दौरान डूबने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तालाब में नहाने के दौरान 2 बच्चों की मौत
तालाब में नहाने के दौरान 2 बच्चों की मौत


नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) के प्रेम नगर (Premnagar) में  शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसा (accident) हो गया। बारिश के बाद तालाब (Pond) में मस्ती करने पहुंचे चार बच्चों में दो की डूबने (drowning) से दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। जबकि दो बच्चों को बचा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से दोनों बच्चों के शव को निकाला। पुलिस (Police) ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके की है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: खनन से बने तालाब में 2 बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बारिश के बाद तालाब में मस्ती करने गए बच्चे
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तेज बारिश(Rain) हुई, जिसके बाद प्रेम नगर इलाके में एक तालाब भर गया। शाम की बारिश के बाद प्रेम नगर इलाके में स्थित रानी खेड़ा गांव में नजदीकी कॉलोनी के चार बच्चे तालाब पर पहुंचे थे। वहीं अन्य दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए, जिन्हें नहीं बचाया जा सका। दो बच्चों को लोगों ने बच्चा लिया। बच्चों की मौत की खबर सुन पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार इस दौरान बच्चे बारिश में नहाने लगे, तभी चार में से दो बच्चे तालाब की गहराई में जाने लगे। दोनों ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं निकल सके और तालाब में डूब गए।

यह भी पढ़ें | New Delhi: पुल पहलादपुर में मेट्रो साइट पर काम रही क्रेन घर में घुसी, एक की मौत, 4 घायल

पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि तालाब में डूबने वाले दोनों बच्चों की उम्र 9 और 15 साल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बारिश के बाद जाम से यात्री परेशान
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में यात्रियों को यातायात जाम और जगह-जगह जलभराव का सामना करना पड़ा। आंकड़ों के अनुसार, पालम में तीन घंटे में 41.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने 2.8 मिमी बारिश दर्ज की। नजफगढ़ में 6.5 मिमी, आया नगर में 5.8 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 3.5 मिमी और पूसा में 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।










संबंधित समाचार