Delhi: करोलबाग हादसे में 3 लोगों की मौत, 14 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के करोलबाग बाजार के पास एक दो मंजिला इमारत ढह गई, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करोल बाग में इमारत गिरी
करोल बाग में इमारत गिरी


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग (Karol Bagh) स्थित बापा नगर (Bapa Nagar) में बुधवार) सुबह तीन मंजिला एक मकान आधा हिस्सा गिर (Collapsed) गया। इसमें कई लोग दब गए। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 14 घायलों को रेस्क्यू (Rescued) कर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा करोल बाग इलाके के बापा नगर इलाके का है। घटना सुबह करीब नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है।

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बापा नगर में तीन मंजिला एक मकान गिर गया है। उसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दोपहर 2.30 बजे तक 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।

यह भी पढ़ें | Delhi: सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत ढहने से, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

सभी घायलों का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

सुबह 9:11 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को खोज और बचाव अभियान के लिए मौके पर भेजा गया। बचाव अभियान अभी भी जारी है। घटना में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। जबकि 14 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम

सीएम आतिशी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने को कहा है। उन्होंने बताया कि इस हादसे को लेकर उन्होंने दिल्ली नगर निगम के मेयर से भी बात की है। उन्होंने घटना में घायल लोगों का बेहतर उपचार कराने का निर्देश भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें | सूरत में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

सीएम ने कहा कि इस साल बहुत बारिश हुई है, ऐसे में इस तरह के हादसे होने की आशंका लगातार बनी हुई है। उन्होंने दिल्ली वासियों से आग्रह किया कि जिस किसी मकान में हादसे की आशंका हो तो तत्काल प्रशासन और निगम को सूचना दें।

आसपास के भवनों की जांच कर रहे अफसर 
सरकार ने निर्देश दिया है कि अधिकारी आसपास के भवनों में ऐसी कोई अनहोनी न हो इसके लिए इमारतों की संरचनात्मक और मजबूती की जांच कर रहे हैं।

घटना में अतिरिक्त इमरजेंसी सेवाओं को स्टैंडबाय में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर इनका प्रयोग किया जाएगा। स्थिति अभी तक गंभीर बनी हुई है। मलबे हटाने के साथ रेस्क्यू कार्य में टीम लगी हुई है। स्थानीय लोगों को क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है।










संबंधित समाचार