दिल्ली: सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के बाद 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दो छात्राओं ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आत्महत्या (फाइल)
आत्महत्या (फाइल)


नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दो छात्राओं ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने प्रदर्शन को लेकर परेशान थीं। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में 16 वर्षीय एक छात्रा ने परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने के बाद कथित तौर पर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता शुक्रवार देर रात उसे डीडीयू अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वह विज्ञान संकाय की छात्रा थी और उसने शुक्रवार को घोषित नतीजे में 75 फीसदी अंक हासिल किए थे। परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद से वह बहुत परेशान थी।

यह भी पढ़ें | दर्दनाक मामला: दिल्ली में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद लापता छात्रा का शव नाले से बरामद

उन्होंने बताया कि मौके से कोई 'सुसाइड नोट' नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के शव को डीडीयू अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी की है जहां 19 वर्षीय एक छात्रा ने परीक्षा में असफल होने के बाद शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि छात्रा को मंगोलपुरी के एसजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं, छात्रा के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं कक्षा के परिणाम जानने के बाद से परेशान थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी और दो बेटों की निर्मम हत्या के बाद आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी मौत में किसी साजिश का संदेह नहीं है और परिवार के सदस्यों ने भी उसकी मौत पर ऐसा कोई संदेह नहीं जताया है।

उन्होंने बताया कि कोई मौके से कोई 'सुसाइड नोट' बरामद नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को छात्रा का पोस्टमार्टम कर शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी से पहले दम घुटना बताया गया है। गौरतलब है कि सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे।

 










संबंधित समाचार