दिल्ली में IB डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात CRPF के ASI ने AK-47 से गोली मारकर की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में IB डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एएसआई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या (फाइल फोटो)
एएसआई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर (ASI)  ने एके-47 से गोली मारकर खुद को उड़ा दिया। ASI की आत्महत्या से हड़कंप मच गया। मामले की जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ में तैनात एएसआई राजबीर (53) मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. पिछले दिनों से वह छुट्टियों पर थे और बीते शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर के तुगलक रोड स्थित बंगले पर थी।

यह भी पढ़ें | Viral Video: दिल्ली में बवाल, नमाजियों पर लात मारने का वीडियो वायरल, कास्टेबल सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

राजबीर ने शुक्रवार की शाम 4:15 बजे अपनी AK-47 से खुद को 2 गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक यह घटना देश के खुफिया विभाग के प्रमुख तपन कुमार डेका के आधिकारिक आवास की है, जहां एएसआई राजबीर कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस के एसआई ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव

फिलहाल, दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि एएसआई ने घर से लौटते ही आत्महत्या क्यों की?










संबंधित समाचार