Delhi Weather News:दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को लगातार चौथे दिन बेहद खराब श्रेणी में रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस से अधिक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Delhi Weather
Delhi Weather


नयी दिल्ली: दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को लगातार चौथे दिन बेहद खराब श्रेणी में रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस से अधिक है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई सुबह नौ बजे 350 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है।

राष्ट्रीय राजधानी का सोमवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 347 रहा।

यह भी पढ़ें | Delhi Weather: दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब', न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस

शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 86 फीसदी दर्ज की गई।

सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में एक्यूआई गंभीर स्तर पर पहुंच गया।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

यह भी पढ़ें | Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी का सितम, 6 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग ने दिन के समय आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।

 










संबंधित समाचार