फतेहपुर में किसानों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के पदाधिकारियों और किसानों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किसानों की बैठक
किसानों की बैठक


फतेहपुर: जनपद में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के पदाधिकारियों और किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आठ सूत्रीय मांगों को रखते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सेमरईया और आसपास के ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले 17 फरवरी को ग्राम पंचायत सेमरईया, विकासखंड हंसवा में संगठन की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।  

यह भी पढ़ें | नेताजी मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अधिवक्ता सभा ने महंत के खिलाफ FIR दर्ज कराने की की मांग

क्या हैं किसानों की प्रमुख मांगे

किसानों ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि सेमरईया गांव में बारातघर का निर्माण कराया जाए और गांव की मुख्य सड़कों का इंटरलॉकिंग और पक्कीकरण किया जाए। सरकारी सीएससी केंद्र की अनियमितताओं की जांच कर कार्रवाई की जाए और 100 से अधिक वृद्ध किसानों को पेंशन का लाभ दिलाया जाए।

यह भी पढ़ें | भाकियू टिकैत गुट ने मासिक बैठक में उठाए किसानों के मुद्दे, सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

जैतपुर-उनहा मोड़ की मुख्य सड़क का निर्माण कराया जाए और आवास सर्वेक्षण को पारदर्शी बनाया जाए। रामपुर थरियांव में तेज सिंह के घर से विनोद के घर तक रास्ते को चिन्हित कर ठीक कराया जाए और ग्राम पंचायत चल नथनपुर के ग्राम विकास अधिकारी का स्थानांतरण किया जाए।

इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रीशू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, तहसील अध्यक्ष सुभाष मिश्रा, भिटौरा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम सिंह, हंसवा ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला संरक्षक वीरेंद्र सविता, जिला संगठन मंत्री सौरभ यादव, खागा नगर अध्यक्ष नीरज यादव समेत अन्य किसान नेता शामिल रहे।










संबंधित समाचार