फतेहपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज उत्पीड़न का आरोप

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय गुंजन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सूचना मिलने पर परिजन हुए इकट्ठा
सूचना मिलने पर परिजन हुए इकट्ठा


फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय गुंजन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुंजन फरीदाबाद टिकरी गांव निवासी महेंद्र सिंह की पत्नी थी। शनिवार को उसका शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: टेंट हाउस में लाखों की चोरी, ऐसे चढ़े चोर पुलिस के हत्थे

मायके पक्ष का आरोप

मृतका के पिता शत्रुघ्न सिंह ने आरोप लगाया है कि संतान न होने के कारण गुंजन को दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी बेटी के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में गजब खेल, शादी वाले घर में चोरों ने डाला डेरा, जानिये क्या हुआ

गुंजन के परिवार का दावा है कि पहले उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जो इन आरोपों को बल देते हैं।  

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार