Dengue in UP: यूपी में डेंगू और रहस्यमी बुखार का कहर, लखनऊ में 400 मामले, फिरोजाबाद में 67 मौतें, कई जिलों में दहशत
उत्तर प्रदेश में डेंगू और रहस्यमी बुखार का कहर जारी है। कई जनपदों में संक्रमण के कारण दहशत है। राजधानी लखनऊ में अब तक 400 मामले सामने आ चुके हैं जबकि फिरोजाबाद में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार और डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अकेले राजधानी लखनऊ के लगभग वायरल बुखार से संक्रमित लगभग 400 मरीजों को भर्ती कराये जाने की खबरें हैं। जबकि फिरोजाबाद में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अकेले फिरोजाबाद में वायरल बुखार से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 67 हो गयी है। इसके बढ़ते कहर ने आम आदमी समेत सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
फिरोजाबाद में पिछले 24 घंटे में संदिग्ध बुखार से 6 और लोगों की मौत हुई है। शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरोज में भी 100 अधिक मरीजों के होने की जानकारी मिली है। जनपद में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड किये जाने वालों में डॉ गिरीश श्रीवास्तव, डॉ रुचि श्रीवास्तव और डॉ गौरव शामिल है। सभी पर लापरवाही के हैं।।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: केमिकल फैक्ट्री से निकला पानी पीने से दर्जनभर भैसों की मौत
फिरोजाबाद के अलावा यूपी के मथुरा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, एटा और वाराणसी समेत कई अन्य जिलों में भी काफी लोग डेंगू और बुखार से पीड़ित हैं। हालात संभालने के लिए राज्य सरकार ऐक्शन में आ गई है।
यूपी के डीजी हेल्थ वेदव्रत सिंह ने आशंका जताई है कि फिरोजाबाद, मथुरा समेत कई जिलों में फैला बुखार डेंगू की जगह लेप्टोस्पाइरोसिस हो सकता है। उन्होंने बताया कि मथुरा में 48 मरीजों में इसके लक्षण मिले हैं। इस मामले में शासन से भेजी गई विशेष टीम अभी और जानकारी जुटा रही है। डीजी हेल्थ के मुताबिक लेप्टोस्पाइरोसिस का इलाज संभव है। इसके लक्षण फ्लू सरीखे ही होते हैं। यह संक्रमित कुत्तों, चूहों और फार्म एनिमल्स के मूत्र से फैलती है।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: भीड़ से पिटाई के बाद जिंदा जलाए गए युवक की अस्पताल में मौत
मौत के आंकड़ों को बढ़ता देख फिरोजाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने लापरवाही के आरोपों में तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि अगर किसी भी मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई तो डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई होगी।