Deoria Crime: नशे में धुत दो दोस्तों ने एक दूसरे को जमकर पीटा, फिर एक की थम गई सांसे

डीएन ब्यूरो

देवरिया में दो दोस्तों ने नशे में एक दूसरे के साथ इतनी मारपीट कर ली कि उनमें से एक शख्स की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नशे में दोस्तों ने की मारपीट
नशे में दोस्तों ने की मारपीट


देवरिया: देवरिया में दो दोस्तों ने नशे में एक दूसरे के साथ इतनी मारपीट कर ली कि उनमें से एक शख्स की जान चली गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम धनौती का है। जहां दावत खाने के बाद घर आ रहे नशे में धुत दो दोस्तों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक दोस्त सुभाष सिंह पुत्र आद्या सिंह की महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई।  

सुभाष सिंह

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें | Crime in UP: देवरिया में सरकारी धन की बंदरबांट, बीडीओ सहित चार अन्य के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज

परिजनों ने गांव के दोस्त पर मार पीटकर कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

शराब पीकर की मार-पिटाई

सुभाष सिंह गांव के एक दोस्त अर्जुन पटेल के साथ खाना खाने गए थे। वहां दोनों ने जमकर शराब पी थी। रास्ते में दोनों के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद सुभाष के गिर जाने के कारण सिर में ज्याजा चोट लग गई जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसकी जान नहीं बच सकी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: देवरिया में दो दर्जन से अधिक छात्र पड़े बीमार, प्रशासन के हाथ-पांव फूले, लोग भयभीत

पुलिस ने दिया बयान

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि दोस्तों के बीच नशे में विवाद हुआ था। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण साफ हो सकेगा।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 










संबंधित समाचार