देवरिया: धड़ल्ले से बिक रही देसी शराब, पुलिस प्रशासन बेखबर

डीएन ब्यूरो

देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के बलटीकरा गांव में नहर के किनारे के पास खुलेआम जहरीली शराब एवं जानवरों के मांस धड़ल्ले से बिक रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़़ की पूरी रिपोर्ट

खुलेआम बिक रही देसी शराब
खुलेआम बिक रही देसी शराब


देवरिया: जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के बलटीकरा गांव में नहर के किनारे के पास खुलेआम जहरीली शराब एवं जानवरों के मांस धड़ल्ले से बिक रहे है। आबकारी विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौन पड़े है।

यह भी पढ़ें | जौनपुर में गौ-तस्करों के साथ पुलिस मुठभेड़, पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

सूरज चढ़ते ही नहर के किनारे चारों तरफ महफिल सज जाती जो देर रात तक चलती हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां बिना किसी रोक तोक के भरपूर मात्रा में जहरीली शराब एवं मांस खुलेआम बेचा जा रहा हैं। जिम्मेदार पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारी मौन पड़े हैं इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं कच्ची शराब के पीने से गरीब एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोग इसका शिकार होते जा रहे है। 

यह भी पढ़ें | UP Police: खाकी फिर सवालों के घेरे में, नशे में धुत सिपाही का Video Viral

समय रहते अगर जिम्मेदार अधिकारी इस पर अंकुश नहीं लगते हैं। तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। आय दिन यह देखने को मिल रहा है ।कि शराब पीने से तमाम एक्सीडेंट के प्रकरण सामने देखने को मिल रहे है। इसको लेकर जिला प्रशासन सख्त नहीं  दिखा तो स्थिति और भी भयावह बनती जा रही है ।










संबंधित समाचार