देवरिया: किसानों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन

डीएन संवाददाता

 खराब मौसम और मानसून के कारण फसलों की बर्बादी पर किसानों को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर रूद्रपुर तहसील में धरना-प्रदर्शन किया गया। पूरी खबर



देवरिया: खराब मौसम और मानसून के कारण फसल के बर्बाद होने पर सरकार द्वारा उचित मुआवजा और सहायता उपलब्ध न कराने से गुस्साये किसानों 16 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील रूद्रपुर में धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उनकी मांग पूरी न होने पर वह अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

यह भी पढ़ें | अमेठी: नायब तहसीलदार के अमर्यादित व्यवहार से वकीलों में आक्रोश, कार्य बहिष्कार का ऐलान

मानसून से पहले जिले के किसानों को किसी भी दैवीय आपदा से बचाने के लिए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने कहा कि अगर मानसून के दौरान बाढ़ आ गई तो देवरिया के 52 और गोरखपुर के 52 गांवों के अस्तित्व पर संकट आ जाएगा।  

यह भी पढ़ें | बलिया: बांसडीह में बिजली की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने एसडीएम संजीव यादव  को 16 सूत्री ज्ञापन को सौंपते हुए कहा कि अगर सरकार ने 15 जून तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बेचू चौधरी, शब्बीर अहमद सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।  










संबंधित समाचार