VIDEO देवरिया: देवरहवा बाबा आश्रम तक पहुंचा बाढ़ का पानी, सभी रास्ते बंद, सैकड़ों मवेशियों का जीवन खतरे में

डीएन ब्यूरो

लगातार हो रही बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण देवरहवा बाबा आश्रम तक बाढ का पानी पहुंच गया है। आश्रम के बाढ से घिरने के कारण कई तरह के खतरे पैदा हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



देवरिया: लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का बढता जलस्तर अब आम जीवन की आफतें बढाने वाला साबित होने लगा है। जनपद के मईल स्थित देवर्षि देवरहवा बाबा आश्रम तक नदी का पानी पहुँच चुका है। पानी का जलस्तर भी लगातार बढ रहा है और यहां रहने वाली सैकड़ों गायों के जीवन पर संकट मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें.. यूपी की कई नदियां ऊफान पर, एक दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ का संकट, कई गांवों में घुसा पानी 

 

यह भी पढ़ें | Flood in UP: यूपी के 670 गांवों में बाढ़ का कहर, 17 जिले भारी संकट में, सैकड़ों लोग प्रभावित, मंत्री-अधिकारी ले रहे जायजा

नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण देवरहवा बाबा आश्रम चारों तरफ से पानी से घिर गया है। मंदिर के बाहर से जोड़ने वाले रास्ते भी धीरे-धीरे पानी में डूब रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में आश्रम में रह रही बेजुबान गायों को लेकर सबसे ब़ड़ी चिंता है। 

यह भी पढ़ें.. LIVE: देखिये इस समय बिहार के तमाम जिलों में बाढ़ के क्या है ताजा हाल 

चारों ओर पानी भर जाने के कारण आश्रम के पीठाधीश्वर बाबा स्यामसुन्दर दास जी मंदिर में आरती पूजन के साथ ही गंगा जी की आरती पूजन देवरहवा बाबा के ऐतिहासिक मचान के पास से ही कर रहे हैं। उनको भी लगातार बढ रहे जलस्तर की चिंता सताये जा रही है क्योंकि आश्रम में सैकड़ों की संख्या में मवेशी रह रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में बाढ़ का संकट बढ़ा, हजारों एकड़ फसल जलमग्न

मईल भागलपुर रोड से आश्रम तक सम्पर्क मार्ग पर भी पानी आ चुका है। पानी का थोड़ा सा भी जलस्तर बढ़ने से अब वहां का संपर्क कट सकता है क्योंकि सभी रास्ते धीरे-धीरे पानी में डूब रहे हैं।  
 










संबंधित समाचार