देवरिया: बाढ़ के संकट को टालने के लिये मइल आश्रम के पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास जी का जल योग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बाढ़ के संकट को टालने के लिये देवरिया स्थित मइल आश्रम के पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास जी के जल योग की आजकल चारों तरफ चर्चा है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढिये इस योग के बारे में..



देवरिया: यूपी में बाढ़ के संकट को टालने के लिये देवरिया स्थित मइल आश्रम के पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास जी के जल योग की आजकल चारों तरफ चर्चा है। बाढ़ के संकट से घिरे आम जनजीवन समेत आश्रम और सैकड़ों गायों को बचाने के लिये श्यामसुंदर दास जी जल योग का सहारा लिया।

योगीराज देवरहवा बाबा के शिष्य और मइल आश्रम के पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास जी ने का खुद भी आश्रम भी बाढ़ से घिर गया था। इस आश्रम सैकड़ों गायों और मवेशियों ने भी बाढ़ से बचे के लिये शरण ली हुई थी। सभी कुछ संकट में देख बाबा ने जल योग शुरू किया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं ग्रामीण, प्रशासन बेखबर

 

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

चारों ओर बाढ़ से लबालब भरे पानी में जल योग करते श्यामसुंदर दास जी इसी पानी में बैठ गये और जल योग के दौरान पानी में ही कई तरह के जप-तप करने लगे। इसे बाबा के योग का फल कहें या कुदरत का करिश्मा, लेकिन फिलहाल वहां सब चीजें सामान्य जैसी होने लगी है और बाढ़ का संकट भी कम होता जा रहा है। बाबा के इस जल योगा की दूर-दूर तक चर्चा हो रही है।
 

यह भी पढ़ें | यूपी: बारिश और बाढ़ बनी जानलेवा, अब तक 10 की मौत तो कई गांव बन गए टापू










संबंधित समाचार