देवरिया में 21 जून से किसान पाठशाला का आयोजन

डीएन ब्यूरो

देवरिया के उप निदेशक डॉ एके मिश्रा ने किसान पाठशाला आयोजन के बारे में बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में किसानों को कृषि कार्यो को बेहतर तरीके से करने हेतु कई तरह के टिप्स दिये जायेंगे।



देवरिया: जिले के 178 न्याय पंचायतों में 21 जून से किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में किसानों को कृषि कार्यो को बेहतर तरीके से करने हेतु कई तरह के टिप्स दिये जायेंगे, साथ ही खाद, बीज आदि टेस्ट करने के तरीके बताए जायेंगे।

यहभी पढ़ें: देवरिया: आधा दर्जन चोरी की बाइकों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर

यह भी पढ़ें | मायावती: उत्तर प्रदेश में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी

इस बारे में बात करते हुए उप निदेशक डॉ ए.के. मिश्रा ने बताया कि जहाँ पिछले अभियान में स्कूल चलाया गया था, उसे छोड़ के दूसरे गाँवो को लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ एवं अधिकारी किसानों को खेती की नवीन तकनीक के साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे।

 

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: छठे चरण में 25 फीसदी करोड़पति, 126 दागी चुनावी मैदान में

वहीं इस कार्यक्रम में किसानों की सुविधा और कृषि कार्यो को बेहतर और समय से सम्पादन हेतु रुपयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार अभियान चला कर 4जून से 20 जून तक  किसानों के रूपे कार्ड बनाएगी। जिससे अपनी लिमिट के अनुसार किसान किसी भी बैंक के ATM से धन निकासी कर खेती की जरुरत पूरी कर सकेगा।

इस बारे में बात करते हुए डॉ ए.के. मिश्रा ने बताया कि जिले में कार्यरत सभी बैंक इस अभियान में अपने क्षेत्रों में गाँवो में कैम्प लगा कर 20 जून तक फार्म भरेंगे,लेखपाल निशुल्क कृषि भूमि का सत्यापन रिपोर्ट देगा,और 20 से 30 जून के अंदर बैंक कागजी कार्यवाही पूरी कर 1जुलाई से रुपे कार्ड का वितरण करेंगे। उन्होंने ने बताया कि सरकार की मंशा किसानों की आय बढ़ाने में यह योजना अत्यधिक प्रभावी होगी समय से कृषि कार्य किये जा सकेंगे।










संबंधित समाचार