VIDEO: देवरिया के श्री दत्तात्रेयजी धाम में राम मंदिर के शिलान्यास पर मनमोहक कार्यक्रमों ने मोहा भक्तों का मन

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर देवरिया के श्री दत्तात्रेयजी धाम में कई तरह के शानदार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे सभी भक्त भाव विभोर हो उठे। डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट..



देवरिया: श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा आज राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के मौके पर जनपद के रुद्रपुर नकइल मार्ग पर स्थित श्री दत्तात्रेयजी धाम में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वहां एक कुंडीय श्रीराम यज्ञ, सुन्दर कांड, हनुमान चालीसा पाठ के साथ हवन, कीर्तन और पूजन किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं को साधुशाही मालपुए का प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबरी विध्वंस के कारसेवक महेश मणि तिवारी ने श्री राम जन्म भूमि के लिये अब तक के संघर्षों व कारसेवा पर बहुत ही विस्तार से प्रकाश डाला। महेश मणि ने लोगों का आह्वान किया कि अब देश में राम राज्य स्थापित किये जाने की दिशा में राजनेताओं व राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Ram Mandir: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर भूमि-पूजन की तैयारियों का जायजा

इस खास मौके पर पंडित जी ने भक्तों को हनुमान जी की वो कहानी भी सुनाई, जिससे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने बताया कि अयोध्या में मंदिर के स्थान पर अन्य धर्मस्थल बनाने की जब भी कोशिश होती थी हनुमान जी रात में उस दिवार को ढ़हा देते थे।

श्री दत्तात्रेय धाम के स्वामी परमानन्द गिरी ने आज के कार्यक्रम के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।  राष्ट्र सेविका समिति की गोरक्ष प्रान्त की कार्यवाहिका प्रतिष्ठा वर्मा ने समाज निर्माण में मातृ शक्ति की भूमिका पर बोलने के साथ उपस्थित माताओं से अपने पाल्यों में बचपन से ही अच्छे संस्कारों का समावेश करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें | Ram Temple LIVE: अयोध्या में रामार्चन पूजा, सभी देवी-देवताओं का किया जा रहा आह्वान, भक्तिमय हुई रामनगरी

शालिनी सिंह उर्फ मीनू ने सजा दो घर को गुलशन से अवध में राम आये हैं की सुंदर प्रस्तुति से भक्तों का मन मोहा। इसी तरह जुगुल किशोर, बैजनाथ पासवान, जोखन, जोगेन्दर साहनी, शैलेश यादव,जियावन साहनी, रामनजर, व बद्री नारायण पांडेय आदि की टीम ने भजन प्रस्तुत कर आध्यात्मिक समा को बांन्ध दिया।

इस मौके पर गंगाधर शास्त्री, कमला सिंह, शिवानी, आई टी सेल के अंनत प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगो ने सुन्दर कांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अंत मे स्वामी परमानन्द गिरी ने आगतों का आभार प्रकट किया, व हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया।
 










संबंधित समाचार