सोंदा गांव में जिलाधिकारी की बड़ी पहल, इस मामले में राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएन ब्यूरो

देवरिया के सोंदा गांव में जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है। इससे गेहूं की फसल उत्पादकता का आकलन मिल सकेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया में क्राप कटिंग कराती जिलाधिकारी दिव्या मित्तलdeorid
देवरिया में क्राप कटिंग कराती जिलाधिकारी दिव्या मित्तलdeorid


देवरिया: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की मौजूदगी में शुक्रवार को जिले की सदर तहसील अंतर्गत सोंदा गांव में क्रॉप कटिंग की गई। इस प्रक्रिया का उद्देश्य गेहूं की औसत उपज का आकलन कर शासन को सटीक जानकारी उपलब्ध कराना था, ताकि कृषि नीति और समर्थन मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता बनी रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, क्रॉप कटिंग का कार्य कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त देखरेख में किया गया, जिसके लिए रैंडम सैंपलिंग प्रक्रिया के माध्यम से खेत और स्थल का चयन किया गया। जिलाधिकारी दोपहर में गांव पहुंचे और वहां मौजूद राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पारदर्शिता के साथ क्रॉप कटिंग का कार्य किया जाए।

यह भी पढ़ें | किसानों को बड़ी राहत! जिलाधिकारी ने दी बड़ी खुशखबरी; जानें पूरी खबर

सोंदा गांव के किसान रामकेवल गुप्ता के खेत में क्रॉप कटिंग की गई, जिसका क्षेत्रफल 0.004 हेक्टेयर था। कटाई के बाद कुल 20 किलो 200 ग्राम गेहूं की उपज प्राप्त हुई। इस आधार पर खेत की उत्पादकता 47 कुंतल प्रति हेक्टेयर आंकी गई, जो जिले में अच्छा औसत माना जाता है।

इस अवसर पर तहसीलदार कृष्णकांत मिश्रा, कानूनगो अश्विनी श्रीवास्तव, लेखपाल मानवेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी समय से दें तथा आंकड़ों के संकलन में पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता बरतें, ताकि सही रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। यह क्रॉप कटिंग न सिर्फ सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे वास्तविक उत्पादन के आधार पर किसानों को उचित लाभ दिलाने में भी मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें | देवरिया में बुरा हुआ बैंकों का हाल, सेंट्रल बैंक की आनलाइन लिंक चार दिन से खराब, ग्राहक बेहाल










संबंधित समाचार