देवरिया: बिजली विभाग की लापरवाही बनी जानलेवा, करंट लगने से परिवार के मुखिया की मौत

डीएन ब्यूरो

देविरिया में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली। करंट लगने से परिवार के मुखिया की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करंट लगने से परिवार के मुखिया की मौत
करंट लगने से परिवार के मुखिया की मौत


देवरिया: विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। बिजली का जर्जर तार गिरने और उसके करंट की चपेट में आने में एक परिवार के मुखिया की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पीड़ित पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबकि जनपद के  खुखुंदू थाना क्षेत्र के बतरौली गांव में दरवाजे पर लगे विद्युत तार के गिरने और उसकी चपेट में आने से बब्बन प्रसाद (45) पुत्र नथुनी प्रसाद की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, पोल में उतरा करंट, दो मवेशियों की मौत

जानकारी के मुताबिक मृतक दरवाजे पर भैंस बांधने गया था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा विद्युत तार गिर गया और बब्बन उसकी चपेट में आ गया। बताया जाता है कि यह तार काफी समय से जर्जर था। 

बब्बन की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी बीतन देवी, पुत्र शिवकुमार, शिवाजी और पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के मुखिया की असमय मौत सेलोगों की आंखे भी डबडबा गईं हैं।

यह भी पढ़ें | बड़ी लापरवाही: महाराजगंज में पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार










संबंधित समाचार