देवरिया में यूपी एसटीएफ का बड़ी एक्शन, फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, जानिये कैसे पाई थी सरकारी नौकरी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फर्जी शिक्षक पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
फर्जी शिक्षक पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन


देवरिया: फर्जी दस्तावेद के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान राजीव शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ल निवासी ग्राम मामखोर, पोस्ट खरवाइचखोर, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर रूप में की है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से  220 रूपये नगद, 1 मोबाइल, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 मतदाता पहचान पत्र, 1 आधार कार्ड व 1 पैन कार्ड बरामद किया है।

विगत दिनों से बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति पाकर अध्यापक की नौकरी करने वालों के सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: देवरिया में पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को दबोचा

 इस जाॅच के आधार पर एसटीएफ टीम द्वारा आज दिनांक 26-04-2024 को प्राथमिक विद्यालय बारामुकुन्द से राजीव शुक्ला उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम राजीव शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ल निवासी ग्राम मामखोर, पोस्ट खरवाइच, खोर, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर है। वह हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र विजयशंकर द्विवेदी ग्राम पटहुओं पोस्ट ककरही थाना गोला, जनपद गोरखपुर के साथ मिलकर बनवाया था, इनकी वर्तमान में मृत्यु हो चुकी है। 

पिता के नाम के बारे में पूछने पर बताया कि उनका नाम उमाशंकर शुक्ल है, चॅूकि अंकपत्र, प्रमाण पत्र पर हर जगह नर्वदेश्वर था तो उसने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड पर नर्वदेश्वर ही पिता का नाम लिखवा दिया। 

यह भी पढ़ें | देवरिया: मंदिर के पुजारी हत्याकांड में पुलिस ने 10 आरोपी किए गिरफ्तार, जानिए पूरा खुलासा

अध्यापक पद पर नौकरी के समय बी0टी0सी0 का अंक पत्र राजीव पुत्र नर्वदेश्वर के नाम का विजयशंकर द्विवेदी को मिला था, उसी आधार पर सभी जगह पिता का नाम नर्वदेश्वर लिख कर अन्य दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड कूटरचित करके बनवा लिये, जिसके आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा था। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है। 










संबंधित समाचार