मोहन सिंह की बेटी कनकलता ने कहा देवरिया से लड़ूंगी और जीतूंगी

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में पूर्व राज्यसभा सांसद कनकलता सिंह ने यूपी के लॉ एंड आर्डर की स्थिति को दयनीय बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपराधों को रोकने समेत आर्थिक मोर्चे पर फेल नजर आ रही है।



देवरिया: राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ सांसद सम्मान से सम्मानित स्व. मोहन सिंह की पुत्री व पूर्व राज्य सभा सदस्य कनकलता सिंह ने आज पूर्व विधायक व प्रधानाचार्य रुद्रप्रताप सिंह के आवास पर डाइनामाइट न्यूज को अपना साक्षात्कार दिया और उत्तर प्रदेश के लॉ एन्ड आर्डर की स्थिति अत्यंत दयनीय बताया। 

उन्होंने कहा कि वे सपा प्रमुख के आशीर्वाद से देवरिया से चुनाव लड़ेंगी, इसके लिए उन्होंने आवेदन कर दिया है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वे चुनाव जीतेंगी भी।

कनकलता ने यह भी कहा कि ‘यह सरकार अपराध और आर्थिक मोर्चे पर फेल नजर आ रही है। उन्होंने अपने पिता जी को याद करते हुए कहा कि उन्हें सभी का स्नेह प्राप्त था।‘

यह भी पढ़ें | मायावती: उत्तर प्रदेश में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी

कनकलता सिंह ने कहा कि 'पूर्वांचल पेय जल  की समस्या से जूझ रहा है। क्षेत्र में जल जनित विमारिया प्रति वर्ष हजारों जाने ले रही है,जिसके लिए कभी वर्तमान मुख्य मंत्री श्री योगी जी भी आंदोलन करते रहे। आज सरयू नदी में पेयजलापूर्ति हेतु बड़ा प्रॉजेक्ट लगा के हर घर को शुद्ध पेय जल मुहैया कराया जाय।'

 

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि ‘देवरिया हमारी मातृ भूमि है और हमने अपने छोटे से कार्यकाल मे अनेक परियोजनाओं को शुरू कराया,जिसमे कुछ पूरी हो चुकी हैं, कुछ पूरी होने को हैं।‘ 

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: छठे चरण में 25 फीसदी करोड़पति, 126 दागी चुनावी मैदान में

फिर से चुने जाने की जताई संभावना

श्रीमती सिंह ने कहा, ‘कुछ कार्य अभी कराए जाने थे, यदि सपा प्रमुख का आशीर्वाद मिला तो वे देवरिया संसदीय क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव जीतकर जनता की सेवा को समर्पित हो सकेंगी।‘










संबंधित समाचार