डिप्टी सीएम मौर्य ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास, राहुल गाँधी पर साधा निशाना
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में आधा काम भी करना पड़ गया तो वो अमेठी, रायबरेली को भूल जाएंगे। पूरी खबर..
बरेली: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यहां 175 करोड़ 87 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें |
डिप्टी सीएम ने कानपुर पहुंच कर किया यह पुण्य काम
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राहुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में आधा काम भी करना पड़ गया तो वो अमेठी, रायबरेली को भूल जाएंगे। प्रधानमंत्री के रूप में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: डिप्टी सीएम ने पेश किया सड़क सुधार का रोड़ मैप, मिनिमम चौड़ाई 7 मीटर
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प हैं। वो बेशक कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते है, लेकिन वो कभी भी प्रधानमंत्री के विकल्प नहीं बन सकते हैं।