Automobile: SUV सेंग्मेंट की बढ़ती मांग के बावजूद Mercedes-Benz के Sedan की डिमांड तेज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर का कहना है कि भारत में यात्री कार बाजार में एसयूवी खंड की मांग बढ़ने के बावजूद सेडान खंड में मांग मजबूत बनी हुई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर का कहना है कि भारत में यात्री कार बाजार में एसयूवी खंड की मांग बढ़ने के बावजूद सेडान खंड में मांग मजबूत बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि सेडान कारों की मांग बहुत मजबूत बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
2.55 करोड़ रूपए की कीमत पर लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज जी-क्लास 400 डी, जानिये पूरा अपडेट
अय्यर ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ''सौभाग्य से हमारा पोर्टफोलियो एक संतुलित सेडान-एसयूवी पोर्टफोलियो है। हमारे पास सेडान में ए क्लास, बी क्लास, ई क्लास और एस क्लास है और फिर हमने जीएलए, जीएलसी, जीएलई और जीएलएस के साथ एसयूवी पोर्टफोलियो में इसे पेश किया है। अभी सेडान बनाम एसयूवी की हिस्सेदारी लगभग 48:52 है।''
हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि जीएलसी की पेशकश के साथ, कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 55-57 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। फिर भी भारत में मर्सिडीज-बेंज के लिए सेडान की मांग अभी भी मजबूत है।
यह भी पढ़ें |
एसबीआई समेत सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों में नये MD और CEO नियुक्त
उन्होंने कहा, ''पहली छमाही (2023) में लगभग 8,500 (कुल) का 50 प्रतिशत हिस्सा, मैं कहूंगा कि लगभग 4,500 ग्राहकों ने अभी भी सेडान खरीदीं।''
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2023 की पहली छमाही में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 8,528 गाड़ियां बेची थीं, जो अब तक की सबसे अच्छी छमाही बिक्री है।