Uttarakhand: चमोली ग्लेशियर टूटने से मची तबाही, 10 शव मिले, हेल्पलाइन नंबर जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची हुई है। रेणी गांव के पास ये ग्लेशियर टूटा है। इस आपदा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं।

हेल्पलाइन  नंबर जारी

चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची भारी तबाही को लेकर प्रशासन अलर्ट है। किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन  नंबर जारी कर दिये हैं।

आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर पर संपर्क करें

अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।

10 शव बरामद किए गए

आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस बीच प्रशासन ने जानकारी दी है कि चमोली त्रासदी में करीब 150 लोग लापता हैं जबकि अभी 10 शव बरामद किए गए हैं।

ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू

उत्तराखंड में आज सुबह 11 बजे जोशीमठ के आसपास एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई। ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नुकसान की जानकारी ली

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोवन इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों से ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली।

NDRF मौके पर पहुंच चुकी है

NDRF मौके पर पहुंच चुकी है। ITBP के जवान वहां पहुंच चुके हैं। हमारी SDRF की टीम भी वहा पहुंच चुकी है। सारे जगह रेड अलर्ट हो चुका है। 100-150 के बीच जनहानि हो सकती है








संबंधित समाचार