Maha Shivratri 2024: शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जानिये महराजगंज में महाशिवरात्रि पर्व की खास बातें

डीएन संवाददाता

महाशिवरात्रि के खास त्योहार पर महराजगंज जनपद के सभी शिव मंदिरों पर सुबह से ही शिवलिंग पर जल चढ़ानें के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों पर किया जलाभिषेक
श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों पर किया जलाभिषेक


महराजगंजः जिले के सभी क्षेत्रों में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। शुक्रवार को प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों पर जलाभिषेक कर मनौतियां मांगी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के प्रमुख मंदिरों पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। जहां दिन भर लोगों ने भरपूर मनोरंजन भी किया। 

सिसवा विकास खंड
सिसवा विकास खंड के ग्रामसभा हरपुर पकड़ी में स्थित बौरहवा बाबा मंदिर पर सुबह से ही दूर दराज से आए भक्तों ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया।

घुघली के शिव मंदिरों में लंबी कतार

यह भी पढ़ें | योगी ने की शिव आराधना, प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना

डाइनामाइट न्यूज़ के घुघली संवाददाता के अनुसार शिव मंदिरों पर लगी लंबी लाइन में श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आएं। महिलाएं, बच्चियों के अलावा भारी संख्या में पुरुष भक्तों ने शिवलिंग पर जला चढ़ाकर मनौतियां मांगी।

काक्षेश्वरनाथ धाम में भव्य मेला
धानी कस्बा स्थित काक्षेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां पर भव्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें शामिल होकर भक्तों ने मेले का आनंद भी लिया। 

धूमधाम से निकली शोभा यात्रा

सिसवा बाजार संवाददाता के अनुसार महाशिवरात्रि पर कस्बे में शिव-पार्वती की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। युवतियों ने अबीर, गुलाल की होली खेली। भक्ति गीतों की मधुर धुन पर युवतियां थिरकती रहीं। कमानी धर्मशाला के सामने महाकाल सेवा समिति के तत्वावधान में विशाल झांकी व शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान लक्ष्मीगुप्ता, रितेश, गुलशन, राजा, करन कश्यप, संदीप जायसवाल, विश्वनाथ, राजकेसरी, सुमित, सागर जायसवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जानिये धानी बाजार के कांक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर की महिमा, सोमवार को शिवालय में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब

डीएम, एसपी ने शिव मंदिर ईटहिया, ठूठीबारी पर जलाभिषेक किया।

डीएम, एसपी भी पहुंचे
डाइनामाइट न्यूज़ के निचलौल संवाददाता के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर ठूठीबारी क्षेत्र अंतर्गत पौराणिक शिव मंदिर कटहरी पर सुबह से ही भक्तों ने जलाभिषेक कर मनौतियां मांगी। यहां पर भव्य मेले का आयोजन भी हुआ जहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी प्रशासन कर रहा था।

यहां पर डीएम अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने यहां भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज सिंह आदि मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार