महराजगंज: सिसवा कस्बे में होली से पहले उड़ा अबीर गुलाल, खाटू श्याम की निशान यात्रा ने मोहा मन
महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे में स्थित श्रीश्याम मंदिर में श्री श्याम खाटू नरेश का अखंड पूजा-पाठ, कीर्तन व भजन का आयोजन किया गया।। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित श्रीश्याम मंदिर में श्री श्याम खाटू नरेश का अखंड पूजा-पाठ, कीर्तन व भजन का आयोजन किया गया। रविवार की सुबह श्याम खाटू धाम की निशान यात्रा (54वां वर्ष) धीरज सिंघानिया के नेतृत्व में निकाली गई।
यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष, बच्चे आदि श्रद्धालुओं (Devotees) ने श्याम खाटू का निशान यात्रा उठाकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः श्रीश्याम मंदिर पहुंचे।
खाटू धाम के लिए प्रस्थान
यह भी पढ़ें |
भारत-नेपाल बार्डर पर भक्तों ने निकाली भव्य खाटू श्याम निशान यात्रा, उड़े अबीर-गुलाल, भक्तों ने लगाए जयकारे
सिसवा में मारवाड़ी युवा मंच व महिला मंडल द्वारा निकाली गई निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की टोली राजस्थान में खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेगी। श्याम भक्त चौबीस घंटे के यात्रा के बाद खाटू श्याम को निशान यात्रा समर्पित करेंगे।
श्यामधुन पर थिरकते रहे श्रद्धालु
निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में श्याम निशान लेकर 'नैनन में श्याम समा गयो, मुझे प्रेम का रोग लगा गयो' भजन पर डीजे की धुन पर जमकर थिरके। जिससे पूरा कस्बा भक्तिमय (Devotional) हो गया।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाने की जोरदार तैयारियां, जानिये खास बातें
टोली ने उड़ाए गुलाल
निशान यात्रा में नाचते गाते युवाओं की टोली एक दुसरे के ऊपर गुलाल व रंगों की बरसात करते हुए श्याम भक्ति की गीतों पर थिरकते रहे।
यह रहे शामिल
संत जलान, बाबू लाल अग्रवाल, हरिराम भालोटिया, संदीप सिंघानिया, बबलू शर्मा, मंटू भालोटिया, गिरधारी केडिया, राधेश्याम सिंघानिया, धीरज, मोहन अग्रवाल, उमा जलान, प्रेमलता सिंघानिया, अनीता अग्रवाल, राधा श्रावगी, प्रिया सिंघानिया ज्योति सिंघानिया, क्षमता शर्मा सहित अन्य खाटू श्याम भक्त मौजूद रहे।