Farmers Protest: यूपी और उत्तराखंड के किसानों के खिलाफ बड़ी साजिश, पेट्रोल पंपों पर नहीं दिया जा रहा डीजल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिये आ रहे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को रोकने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

बड़ी संख्या में दिल्ली आ रहे किसान
बड़ी संख्या में दिल्ली आ रहे किसान


नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली जायेगी। इस ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस से अब मंजूरी मिल चुकी है। किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिये कई राज्यों के किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में दिल्ली आने वालों किसानों ने सरकार पर उन्हें रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर रैली में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की खलल डालने की कोशिश, जानिये पुलिस की तैयारी

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर रैली में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की खलल डालने की कोशिश, जानिये पुलिस की तैयारी

तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिये दिल्ली आने की कोशिशों में जुटे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों का आरोप है कि उन्हें पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा डीजल नहीं दिया जा रहा है। डीजल न देकर उन्हें ट्रैक्टर रैली में शामिल होने से रोकने की साजिश की जा रही है। 

इन किसानों का कहना है कि कई पंपों में इसके लिये सूचना तक लिखी गयी है कि पेट्रोल पंपों पर लिखा गया है कि ट्रैक्टर और डीजल में डीजल नहीं दिया जायेगा। किसानों का आरोप है कि ट्रैक्टर के साथ पहुंचने पर पेट्रोल पंप वाले उन्हें डीजल नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: किसान नेता राकेश टिकेत बोले- दिल्ली में जारी रखेंगे आंदोलन, सरकार को वापस लेना होगा कानून

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकेत का कहना है कि मुरादाबाद, गाजीपुर सहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अन्य जगहों से आने वाले कई किसानों के उनके पास फोन आये है। राकेश टिकेत के मुताबिक इन किसानों का कहना है कि उन्हें पेट्रोल पंपों पर ईंझन-डीजल नही दिया जा रहा है, जो कि उन्हें दिल्ली आने से रोकने की साजिश है। राकेश टिकेत का कहना है कि ऐसे किसानों से कहा है कि जो जहां है, वहीं सड़क पर बैठ जाएं।










संबंधित समाचार