Lok Sabha: लोकसभा में डिंपल यादव ने सरकार को घेरा, युवाओं और बेरोजगारी को लेकर कही बड़ी बात
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने संसद में भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने संसद में भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने युवाओं और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला बोला।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल का करते हैं सम्मान
सरकार पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने कहा, "अमृतकाल की बात हो रही है, स्वर्ण काल की बात हो रही है, सुनहरे काल की बात हो रही है.... लेकिन यह सारे काल काल्पनिक काल है। इसकी वास्तविकता कुछ ओर है।" उन्होंने दावा किया कि देश के 45 प्रतिशत युवा बेरोजगार है। सपा सांसद ने अग्निवीर योजना को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा में बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव: ये कैसा अमृतकाल जहां युवा तरस रहे हैं रोजगार के लिए?