जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद का विस्तार देखना निराशाजनक: डीपीएपी प्रमुख आजाद

डीएन ब्यूरो

राजौरी और पुंछ में आतंकी घटनाओं पर चिंता जताते हुए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद का विस्तार देखना निराशाजनक है।

डीपीएपी प्रमुख आजाद (फाइल)
डीपीएपी प्रमुख आजाद (फाइल)


जम्मू: राजौरी और पुंछ में आतंकी घटनाओं पर चिंता जताते हुए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद का विस्तार देखना निराशाजनक है।

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू के लोगों को उन ताकतों से सावधान रहना चाहिए, जिनका शहर के विकास में कोई योगदान नहीं है और जो अपने निजी लाभ के लिए घटिया राजनीति करते हैं।

आजाद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं यह देखकर निराश हूं कि जम्मू में आतंकवाद का विस्तार हो रहा है। यह शांति के लिए हानिकारक है।'

यह भी पढ़ें | जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

कार्यक्रम में कई जाने-माने लोग डीपीएपी में शामिल हुए।

आजाद ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह जम्मू, चिनाब और पीर पंजाल क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर दुख जताते हुए कहा कि आतंकवाद किसी के हित में नहीं है।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: जम्मू में करोड़ों के जाली नोटों के साथ रंगे हाथ पकड़े गए पूर्व आतंकी समेत पांच लोग, पढ़ें पूरी खबर

 










संबंधित समाचार