Shopian Encounter: तीन दिन चली मुठभेड़ के बाद मिली सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, जैश का शीर्ष कमांडर अफगानी ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

तीन दिन चली मुठभेड़ के बाद मिली सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, जैश का शीर्ष कमांडर अफगानी ढ़ेर, पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जम्मू: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा में पिछले तीन दिनों से जारी मुठभेड़ के बाद भारतीय सुरक्षा बलों और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 72 घंटों से भी अधिक समय तक चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर विलायत लोन उर्फ सज्जाद अफगानी को मार गिराया। मुठभेड़ में ढ़ेर सज्जाद अफगानी से कई तरह के खतरनाक हथियार भी बरामद किये गये।  

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि रावलपोरा में 72 घंटों से भी अधिक समय जारी मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है और आतंकियों के खिलाफ हमारा यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। तीन दिन की मुठभेड़ के बाद जैश के सज्जाद अफगानी को मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद

बता दें कि इसी मुठभेड़ के दौरान इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए गए स्थानीय आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के जहांगीर अहमद वानी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान वानी निवासी रक्ख नारापोरा शोपियां के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों के अनुसार वह सितंबर 2020 में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सज्जाद का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। सज्जाद काफी समय से दक्षिण कश्मीर खासकर शोपियां में युवाओं को बरगलाकर संगठन में भर्ती करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। 
 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: शोपियां में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडितों को मारी गोली, एक भाई की मौत










संबंधित समाचार