AMA विहीन महराजगंज का जिला पंचायत कार्यालय, वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर दर्जनों कर्मी
महराजगंज का जिला पंचायत कार्यालय अधिकारी विहीन पड़ा हुआ है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद का अत्यंत चर्चित विभाग जिला पंचायत इन दिनों एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वजह है अपर मुख्य अधिकारी (AMA) की खाली कुर्सी। इस कारण लगभग दो महीनों से यहां तैनात कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस जिला पंचायत से हर साल करोड़ों रुपये के टेंडर होते हैं, जिसमें गजब का खेल किया जाता है। चर्चा इस बात की भी है कि AMA रमेश सिंह के सेवानिवृत के बाद राजेश मालवीय को चार्ज दिया गया था। उन्होंने अप्रैल और मई माह का वेतन जारी कर दिया था, लेकिन उनका भी तबादला अब होने के बाद लगभग दो महीनों से कर्मियों को वेतन नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: फरेंदा नगर पंचायत में EO और चेयरमैन के बीच विवाद गहराया, हड़ताल पर गए कर्मचारी, जानिये पूरा मामला
नहीं है कोई इंजीनियर
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सेवानिवृत होने के बाद कुछ समय के लिए इंजिनियर राजेश मालवीय को वित्तीय पावर देकर भेजा गया था, लेकिन वह भी दो महीने से ज्यादा नहीं टिक पाये और आलम यह है कि कार्यालय खाली है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: श्रमिको से भरी अनियंत्रित पिकअप पलटी, दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल
13 बाबू समेत 40 लोगों को वेतन नहीं मिलने से झेल रहे दुश्वारियां
जिला पंचायत में AMA की तैनाती नहीं होने पर कार्यालय में तैनात 13 बाबू, 1 आशु लिपिक, 2 जेई, 1 लेखाकार, चतुर्थ श्रेणी 10 और फील्ड वर्कर 11 समेत कुल लगभग 40 कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में जब डाइनामाइट न्यूज ने जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत ऊर्फ कल्लू पटेल से जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।