Teen Talaq: तीन तलाक कानून के बाद 96 प्रतिशत तक घटी तलाक की दर, पढ़ें ये नया अपडेट

डीएन ब्यूरो

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि 2019 में तीन तलाक को कानून के तहत दंडनीय अपराध बनाए जाने के बाद मुसलमानों में तलाक की दर में ‘‘96 प्रतिशत की कमी आई है और इससे महिलाओं और बच्चों को लाभ पहुंचा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2019 में तीन तलाक को कानून के तहत दंडनीय अपराध बनाए जाने के बाद मुसलमानों में तलाक की दर में ‘‘96 प्रतिशत की कमी आई है' और इससे महिलाओं और बच्चों को लाभ पहुंचा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खान समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर यहां एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि क्या यह अजीब बात नहीं है कि जब कोई न्याय मांगता है तो उसे पहले अपने धर्म का जिक्र करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें | इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

यूसीसी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा अपनी आपत्ति विधि आयोग को भेजने पर खान ने कहा कि हर किसी को अपना विचार रखने का अधिकार है।

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, 'विधि आयोग ने सुझाव आमंत्रित किए हैं... और मुझे पूरी उम्मीद है कि जो भी सुझाव आएंगे, विधि आयोग और सरकार उन पर पूरा ध्यान देगी।'

यह भी पढ़ें | Kerala Politics: 'केरल के राज्यपाल का आचरण लोकतंत्र के लिए बड़ा झटका '










संबंधित समाचार