चौक नगर पंचायत में विवादों के बीच डीएम ने ईओ समेत सभी सभासदों को किया तलब
महराजगंज जनपद के चौक नगर पंचायत में चल रहे विवादों के बीच जिलाधिकारी ने सभी सभासदों को तलब किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद के नवसृजित नगर पंचायत और गोरखनाथ मंदिर की छावनी नगर पंचायत चौक में चल रहे अनियमितता और निर्माण कार्यों में कथित धांधली, विवाद व विकास कार्य बाधित होने को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने नगर पंचायत चौक के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश समेत सभी 15 सभासदों को तलब किया है। सभी सभासद जिलाधिकारी कार्यालय ईओ के साथ पहुंचे हुए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा चौक में चल रहे कार्यों में अनियमितता, धांधली, विकास कार्य बाधित समेत तमाम मुद्दों पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा की मौजूदगी में चर्चा किए है।
यह भी पढ़ें |
फरेंदा के बाद अब चौक नगर पंचायत में गहमा गहमी, चेयरमैन को घर में बंधक बनाने का बड़ा आरोप, सभासद बैठे धरने पर, मामला गरमाया
बोले जिलाधिकारी
चौक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और सभी सभासदों से मिलने के बारे में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि आज ईओ समेत सभी सभासदों को बुलाया गया था। चौक नगर पंचायत के विकास पर सभी से चर्चा हुआ।
यह भी पढ़ें |
बच्चों के मध्याह्न भोजन में भारी धांधली, नोटिस जारी, प्रधान पर लटकी तलवार
सभासदों ने बराबर विकास कार्य नहीं मिलने की बात रखी जिसको संज्ञान लेते हुए सबको बराबर सम्मान देने को कहा गया। साथ ही साथ हर वार्ड में 2 सफाई कर्मी तैनात होंगे ताकि पूरी तरह से सफाई हो सके। इसके अलावा जानकारी मिली कि पिछले चार महीनों से बोर्ड की बैठक नहीं हुई थी तो अगले महीने बोर्ड की बैठक कराने को निर्देशित किया गया है।