पूर्वी दिल्ली में पतंग के मांझे से डीएमआरसी कर्मचारी घायल

डीएन ब्यूरो

पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक 36 वर्षीय महिला को पंतग के मांझे से गला कटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पतंग के मांझे से डीएमआरसी कर्मचारी घायल
पतंग के मांझे से डीएमआरसी कर्मचारी घायल


नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक 36 वर्षीय महिला को पंतग के मांझे से गला कटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब दिल्ली मेट्रो रेल निगम में काम करने वाली यह महिला अपने स्कूटर से घर लौट रही थी।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद में पतंग के मांझे से मोटरसाइकिल सवार सैनिक का गला कटा, मौत

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शास्त्री पार्क पुलिस थाने को रात 8.20 बजे संत परमानंद अस्पताल से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी विंकी भारद्वाज का शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास मांझे से गला कट गया है।

उन्होंने बताया कि उसे वसुंधरा के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

यह भी पढ़ें | बाघ अभयारण्य से अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों के हमला, तीन वनकर्मी घायल

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला बुधवार को शास्त्री पार्क पुलिस थाने में दर्ज किया गया और जांच जारी है।

पिछले साल 11 अगस्त को शास्त्री पार्क इलाके में इसी तरह की घटना में 34 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जब वह रक्षाबंधन मनाने के लिए लोनी स्थित अपने ससुराल जा रहा था।










संबंधित समाचार