महराजगंज ज़िले की सबसे बड़ी खबर सिर्फ़ डाइनामाइट न्यूज़ पर, ज़िला पंचायत के विधायक कांड में दर्ज हुआ मुक़दमा
महराजगंज ज़िले की सबसे बड़ी खबर इस वक्त सिर्फ़ डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। ज़िला पंचायत बोर्ड की मीटिंग वाले दिन हुए विधायक कांड में अब पुलिस की एंट्री हो गई है। सुपर एक्सक्लूसिव खबर
महराजगंज: इस वक्त ज़िले के सत्तारूढ़ गलियारे से हिला देने वाली खबर सिर्फ़ डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है।
बीते शनिवार को हुए ज़िला पंचायत बोर्ड की मीटिंग वाले दिन के विधायक कांड में अब पुलिस की एंट्री हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ को एक बेहद भरोसेमंद सूत्र ने सुपर एक्सक्लूसिव खबर के तौर पर बताया है कि मीटिंग के ठीक एक दिन बाद एक भाजपा विधायक के समर्थक ने सोशल मीडिया पर दूसरे भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ मीटिंग को लेकर काफ़ी आपत्तिजनक टिप्पणी लिख डाली, इसके बाद नाराज़ विधायक ने शिकायत पुलिसिया अफ़सरों से की।
इसके बाद तत्काल कोतवाली पुलिस हरकत में आयी और विधायक समर्थक युवक पहुँचा दिया गया हिरासत में। काफ़ी मान-मन्नौवल के बाद देर रात युवक को पोस्ट डिलीट करने के बाद रिहा किया गया।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज जिला पंचायत भिड़ंत मामले में अपर मुख्य अधिकारी की कुर्सी खतरे में
विधायकों के आपसी भिड़ंत के मामले में नया मोड़ दो दिन पहले आया जब एक पक्ष के विधायक लखनऊ दरबार में पहुँचे और सत्ता प्रतिष्ठान के एक ताक़तवर इंसान को एक फोटो दिखायी। बताया जा रहा है कि इस फोटो में एक भाजपा नेता के सहायक अपने यार-दोस्तों और कुछ बाउंसरों के साथ खड़े होकर भौकाल जमा रहे हैं।
इसके बाद क्या… विधायक को मिला मौक़ा और बता दिया कि इन बाउंसरों के सहारे उनकी धुलाई की योजना बनायी थी विपक्षी गुट के साथी विधायक ने।
लखनऊ का दबाव रंग लाया। महराजगंज कोतवाली पुलिस ने रातों-रात 4 नामज़द और कई अज्ञात के ख़िलाफ़ संगीन मुक़दमा ठोंक डाला।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
आरोपियों की तलाश जारी है। अब दिलचस्प यह है कि ज़िले की पुलिस ने सारे मामले पर खामोशी की मोटी चादर ओढ़ ली है तो वहीं सत्तारूढ़ नेता के सहायक, इनके दोस्तों और बाउंसरों की परेशानियाँ बढ़ गयीं हैं। बाक़ी सभी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है और फोटो में दिख रहे युवक फ़रार हो गये हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/