ज़िला पंचायत के विधायक भिड़ंत मामले में एक और नयी खबर: सिसवा नगर पालिका के 4 कर्मचारियों की नौकरी ख़तरे में
महराजगंज में शनिवार को ज़िला पंचायत बोर्ड की मीटिंग के दौरान सत्ताधारी दो विधायकों की भिड़ंत के मामले में नयी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। सुपर एक्सक्लूसिव न्यूज़:
महराजगंज: क्या वाक़ई ज़िला पंचायत महराजगंज में 43% कमीशनखोरी का खेल चल रहा है? आख़िर वो कौन सा रहस्य है जिसे कुछ सफ़ेदपोश अधिकारी मिलकर छिपाना चाहते थे?
डाइनामाइट न्यूज़ ने सुबह पहले विधायकों के भिड़ंत मामले में FIR की खबर को सबसे पहले ब्रेक किया तो महराजगंज से लेकर लखनऊ तक हलचल मच गई कि जिस खबर को हर अधिकारी दबाना चाहता है, वह स्टोरी डाइनामाइट न्यूज़ के खोजी रिपोर्टरों के पंजे में कैसे पहुँच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ ने जब अपनी दूसरी खबर में FIR की उस कापी को प्रकाशित कर दिया जिसे कुछ अफ़सर दबाना चाहते थे तो इनके तोते उड़ गये।
अब इस मामले में नयी ख़बर यह है कि ज़िला पंचायत के कामचलाऊ अपर मुख्य अधिकारी अभय सिंह की गर्दन नपनी तय है लेकिन इसके साथ ही नगर पालिका सिसवा के 4 कर्मचारियों की नौकरी भी ख़तरे में पड़ गई है।
यह भी पढ़ें |
UP News: अलीगढ़ में चेहल्लुम जुलूस निकालने को लेकर बड़ा बवाल, जानिये पूरा अपडेट
इन कर्मचारियों का नाम है अमित चौधरी, श्रवण सिंह, श्याम बहादुर और श्रवण यादव।
ये चारों नगर पालिका के आउटसोर्सिंग के कर्मचारी हैं और इन पर आरोप है कि ये चारों विधायकों के कांड के दौरान बीते शनिवार को ज़िला पंचायत बोर्ड की मीटिंग में एक पक्ष के लिये शक्ति प्रदर्शन में शामिल थे।
इस आरोप को लेकर लखनऊ के आदेश पर जारी जाँच के क्रम में नगर पालिका के ईओ ने अब से कुछ देर पहले एक पत्र जारी किया है, जिसमें इन चारों से स्पष्टीकरण माँगा गया है कि वे शनिवार को दो बजे कहाँ थे?
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली अंदर की जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में अभी कई पेंच खुलेंगे और कई नपेंगे, वजह भारी भ्रष्टाचार और 43 फ़ीसदी कमीशनखोरी की जाँच।
यह भी पढ़ें |
Top News Headlines: पढ़िये मुख्य समाचारों का ये खास बुलेटिन, जानिये अब तक की बड़ी खबरें
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/