DN Exclusive: कोरोना काल में मुंबई के बंद पड़े मशहूर कोठारी हॉस्पिटल का हाल
दक्षिण मुंबई के शिपीटैंक क्षेत्र इलाके में स्थित कोठारी हॉस्पिटल दस साल से बंद पड़ा है। आखिर क्यों, क्या सोचते हैं इलाके के लोग? देखें डाइनामाइट न्यूज़ पर ये खास खोजी रिपोर्ट
मुंबई: करीब दस साल पहले देश की आर्थिक राजधानी का मशहूर कोठारी अस्पताल बंद किया गया था। ऐसा क्यों किया गया कोई बताने को तैयार नहीं लेकिन इसका खामियाजा आम लोगों को भोगना पड़ रहा है।
इलाके के लोगों को इलाज के लिये रिलायंस और सेफी जैसे महंगे अस्पतालों मे जाना पड़ रहा है। इससे बचे तो जेजे और नायर हॉस्पिटल में भीड़ के बीच जाकर इलाज करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
Corona Scare: वीकेंड कर्फ्यू में छलका दिहाड़ी मजदूरों का दर्द, जानिए क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ को स्थानीय लोगों ने बताया कि ये कोठारी हॉस्पिटल यहां के गरीब मध्यम वर्गीय परिवार के चिकित्सकीय आवश्कताओ को पूरा करता था इसके बन्द होने से स्थानीय जनों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन कोरोना काल मे स्थानीय जनता को इस हॉस्पिटल की कमी खल रही है। यदि चिकित्सा के क्षेत्र में आतंक बने कोरोना के मरीजों का इलाज यहां होता और कम से कम इसे आइसोलेशन सेंटर ही बना दिया जाता तो जनता को काफी राहत मिलती।
इस बारे में इलाके के वरिष्ठ समाजसेवक रविंद्र जैन, नारी प्रेरणाम फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा दुबे और वरिष्ठ पत्रकार गौरवपंत मिश्रा ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Unlock Guidelines in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार का अनलॉक को लेकर ऐलान, जानिए किस दिन से और किस आधार पर मिलेगी छूट