क्या आप भी मंगवाते है ऑनलाइन खाना, ये कंपनी लेकर आई है आपके लिए खास सुविधा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

खानपान के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाली एक बड़ी कंपनी ने ग्राहकों की पसंद, जगह, समय और पिछले ऑर्डर के आधार पर नए ऑर्डर के बारे में सुझाव देने वाली नई सुविधा शुरू की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: खानपान के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी ने ग्राहकों की पसंद, जगह, समय और पिछले ऑर्डर के आधार पर नए ऑर्डर के बारे में सुझाव देने वाली नई सुविधा शुरू की है।

स्विगी ने मंगलवार को कहा कि उसकी ‘व्हॉटटूईट’ सुविधा ऑनलाइन फूड डिलिवरी उद्योग में अपनी तरह की पहली पेशकश है। इसकी मदद से ग्राहक अपनी तात्कालिक मनोदशा के हिसाब से खानपान के व्यंजनों के बारे में सुझाव हासिल कर सकता है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र : ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाई गईं सात तलवारें जालना में जब्त, तीन गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘व्हॉटटूईट’ ग्राहकों को हरेक व्यंजन के सुझाव के पीछे की वजह भी बताएगा। इसमें उस ग्राहक के पिछले ऑर्डर का इतिहास, स्थानीय पकवानों की लोकप्रियता और उनके मौजूदा रुझान का भी ध्यान रखा जाएगा।

स्विगी ने कहा कि इस फीचर से ग्राहकों को खानपान से संबंधित ऑर्डर देने में सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें | यूपीआई भुगतान से करते है तो पढ़ें ये काम की खबर, यूपीआई पेमेंट पर आया ये बड़ा अपडेट










संबंधित समाचार