Double Murder in Etawah: इटावा में डबल मर्डर से सनसनी, भाई ने की बहन और मासूम भांजी की हत्या

डीएन ब्यूरो

यूपी के इटावा में डबल मर्डर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इटावा में डबल मर्डर से सनसनी
इटावा में डबल मर्डर से सनसनी


इटावा: उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार की रात यूपी के इटावा और बलिया जनपद में डबल मर्डर की दो वारदात सामने आई है। चार लोगों की हत्या से यूपी पुलिस भी सकते में हैं।

इटावा में एक मां और उसकी बेटी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई वहीं बलिया में एक बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर हत्या की गई। बलिया के डबल मर्डर के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ आपको पहले ही बता चुका है। अब जानिये इटावा के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के बारे में 

घटना इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मेहरा चौराहे के पास की है। यहां एक भाई ने अपनी बहन और भांजी को मौत के घाट उतार दिया।पिता द्वारा बेटी को मकान और 20 बीघा जमीन देने पर नाराज भाई ने अपनी बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या की।

यह भी पढ़ें | Crime in MP: एकतरफा प्यार में आशिक ने उठाया खौफनाक कदम, लड़की और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, खुद भी दी जान

रविवार देर रात इटावा शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी के क्षेत्र में मेहरा चुंगी इलाके में रहने वाले रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी लवकुश चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान ने अपनी बहन ज्योति और 3 साल की मासूम भाँजी को मार डाला। पिता ने एक मकान और 20 बीघा जमीन अपनी बेटी के नाम कर दी थी, जिससे नाराज भाई ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार मृतका ज्योति पिछले 3 वर्षों से अपनी बेटी और पति के साथ अपने मायके में ही रह रही थी। मृतका ज्योति के पिता ने उसके नाम एक मकान और 20 बीघा जमीन कर दी थी जिससे नाराज भाई ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। 

हत्यारोपी ने बहनोई के सामने ही दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। आरपी अपने बहनोई की भी हत्या करना चाहता था। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कासगंज में प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को गोली मारी, फेंक डाला नहर में

 घटना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मेहरा चौराहे के पास की है। आरोपी की पहचान हर्षवर्धन के रूप में हुई है जो कि मृतक का भाई है। 

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि हत्यारोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस बाकी दो लोगों को पकड़ने के लिये जाँच टीम लगा दी है। 










संबंधित समाचार