Fatehpur Dowry News: ससुराल वालों ने की सारी हदें पार, पुलिस जांच ने सभी को चौंकाया

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फिर एक बार ससुराल वालों की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


फतेहपुर: जनपद में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के आदेश पर किशनपुर थाना पुलिस ने पीड़िता राधिका देवी की तहरीर पर उसके पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला? 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज उत्पीड़न का आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  राधिका देवी की शादी दो साल पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव निवासी अरविंद से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार की मांग करने लगे। जब राधिका के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई तो पति और ससुराल वालों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

राधिका के मुताबिक उसे कई बार बेरहमी से पीटा गया और आखिरकार घर से निकाल दिया गया। इससे पहले इस मामले को लेकर गाजीपुर थाने में तहरीर दी गई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। लेकिन समझौते के बावजूद ससुराल वालों की ओर से उत्पीड़न जारी रहा।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में तीन बड़े अपराधी गिरोहों पर पुलिस की कार्रवाई, 20 पर लगा Gangster Act

कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

राधिका की शिकायत पर किशनपुर थाना पुलिस ने पति अरविंद, ससुर सज्जन, सास सरला, देवर गोविंद, ननद बबली व दीपू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।










संबंधित समाचार