डा. अखिलेश दास गुप्ता के पुत्र विराज सागर दास बने यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष

डीएन संवाददाता

भारत सरकार के पूर्व मंत्री और देश के मशहूर शिक्षाविद्, खेल प्रशासक डा. अखिलेश दास गुप्ता के पुत्र विराज सागर दास रविवार को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं।

यूपी ओलंपिक संघ के नये अध्यक्ष विराज सागर दास
यूपी ओलंपिक संघ के नये अध्यक्ष विराज सागर दास


लखनऊ: रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री, मशहूर शिक्षाविद् औऱ खेल प्रशासक डा. अखिलेश दास गुप्ता के पुत्र विराज सागर दास को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।

12 अप्रैल को डा. दास के निधन के बाद से ही उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था।

यह भी पढ़े: पिता डा. अखिलेश दास की राह पर बढ़े पुत्र विराज सागर दास, बने यूपी बैडमिंटन अकादमी के अध्यक्ष

यह भी पढ़ें | लखनऊ: डिप्टी सीएम ने किया डा. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का लोकार्पण

बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में बैठक के बाद विराज को यूपी ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया। उनके नाम पर सर्वसम्मति से फैसला हुआ।

दिवंगत डा. अखिलेश दास गुप्ता

इससे पहले 16 अप्रैल को विराज को यूपी बैडमिंटन संघ का अध्यक्ष चुना गया था।

विराज सागर दास से खेल प्रेमियों को है काफी उम्मीदें

यह भी पढ़ें | विराज सागर दास भारतीय ओलपिंक संघ के यूथ कमीशन के चेयरमैन और उपाध्यक्ष नियुक्त

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में तमाम खेल प्रेमियों ने कहा कि अब ओलंपिक संघ और बैडमिंटन संघ की कमान एक नौजवान के हाथ में हैं। ऐसे में हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि राज्य में खेल के विकास में काफी तेजी से गति आयेगी। विराज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पौत्र हैं।

आज की ही बैठक में अभिजीत सरकार को यूपी ओलंपिक संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को उपाध्यक्ष, खेल निदेशक आरपी सिंह को वरिष्ठ संयुक्त सचिव तथा मनीष कक्कड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

नव निर्वाचित अध्यक्ष विराज सागर दास के साथ उपाध्यक्ष नसीब पठान, अनिल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी

इस दौरान ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी नसीब पठान, रिटायर्ड आईपीएस हरभजन सिंह भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन आनंदेश्वर पांडेय ने किया।










संबंधित समाचार