प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा के नेतृत्व में टीम पीएमओ पहुंची नये संसद भवन में
केंद्र सरकार द्वारा बुलाये गये संसद के विशेष सत्र के दूसरा दिन भारतीय लोकतंत्र में अमिट छाप छोड़ गया है। मंगलवार को गणेश चुतर्थी के खास मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सांसदों ने नए संसद भवन में प्रवेश किया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाये गये संसद के विशेष सत्र के दूसरा दिन भारतीय लोकतंत्र में अमिट छाप छोड़ गया है।
मंगलवार को गणेश चुतर्थी के खास मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सांसदों ने नए संसद भवन में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें |
New Parliament Building: ऊर्जा दक्षता का भी प्रमुख केंद्र होगा नया संसद भवन, पहले सत्र से पूर्व जानिये इसकी कुछ खास बातें
इस खास मौके पर लोकतंत्र के नये प्रांगण में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सांसदों के अलावा कई बड़े अधिकारी और गणमान्य लोग भी नजर आये।
इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा को नई संसद में उस समय अपने कैमरे में कैद किया जब वे महिला आरक्षण विधेयक पेश होने के बाद लोक सभा से बाहर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Parliament Special Session: कांग्रेस बोली- इस मामले के साथ हो नए संसद भवन में कामकाज का आगाज, पढ़ें पूरा सियासी बयान
#ParliamentSpecialSession: Dynamite News clicks Dr PK Mishra, Principal Secretary to the Prime Minister at New Parliament while he was coming out from New Parliament after the Women's Reservation Bill was tabled in the Lok Sabha#WomenReservationBill #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/eJMIHplucw
— Dynamite News (@DynamiteNews_) September 19, 2023
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा के साथ पीएमओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सलाहकार अमित खरे, सलाहकार तरूण कपूर और निदेशक ऐश्वर्या सिंह भी मौजूद रहे।