ड्राइवर को आई झपकी, सोनभद्र में हुआ बड़ा हादसा, घर में घुसा ट्रक
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार तिराहे के पास का हैं। जहां सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार तिराहे के पास का हैं। जहां सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा, जिससे घर की बाहरी दीवार टूट गई और घर के अंदर रखा सामान तेहस-मेहस हो गया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो और पिकअप की जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल
गनीमत की बात ये रही कि हादसे के वक्त घर के लोग अंदर नहीं थे, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: गमछे के सहारे पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था और ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। इसी कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे घर में जा टकराया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पास में बनी नगर पंचायत के पास ट्रक का पहिया फंस गया, जिससे वह फरार नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पकड़ लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था।