Jammu Kashmir: नकदी और राइफल मैगजीन लेकर भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन को सुरक्षाबालों ने मार गिराया, तलाशी अभियान जारी

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के गांवों में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नकदी और राइफल की मैगजीन ले जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन को सुरक्षाबालों ने मार गिराया
भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन को सुरक्षाबालों ने मार गिराया


राजौरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के गांवों में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नकदी और राइफल की मैगजीन ले जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को नियंत्रण रेखा के पास बेरी पठान और सिओट इलाकों में संदेहास्पद वस्तु हवा में उड़ती नजर आयी, जिसके बाद अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम सिर्फ इतना बता सकते हैं कि ड्रोन का सफलतापूर्वक पता लगाकर उससे (सामान की) बरामदगी की गई है। विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।’’

गौरतलब है कि आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीमापार से ड्रोन की मदद से हथियारों, नकदी और मादक पदार्थों की तस्करी का निरंतर प्रयास अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बन गया है।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: राजौरी में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान तेज करने के बाद ताजा मुठभेड़ शुरू










संबंधित समाचार